सपेरे बने पूर्व मंत्री ने भैंस के आगे बजाई बीन- बोले गोमाता के नाम....
भैंस के गले में तख्ती डाल दी, जिसके ऊपर बिजली विभाग लिखा हुआ था।;
झांसी। बिजली कटौती को लेकर हो रहे सर्व दलीय प्रदर्शन के बीच इलाइट चौराहे पर पहुंची भैंस के आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीन बजाते हुए कहा कि इंसान तो इंसान अब बेजुबान भी गर्मी में तड़प रहे हैं। लेकिन गौ माता के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार इन बेजुबान पशुओं के लिए भी कुछ नहीं कर रही है।
शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ सर्व दलीय प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इलाइट चौराहे पर प्रदर्शन करने के दौरान वहां पर एक व्यक्ति के साथ पहुंची भैंस के गले में तख्ती डाल दी, जिसके ऊपर बिजली विभाग लिखा हुआ था।
इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सपेरा बनते हुए बीन लेकर भैंस के आगे खड़े हो गए और उसे बजाने के बाद बोले कि बिजली विभाग का हाल भैंस जैसा ही है जो जनता की सुनने को तैयार नहीं है।
इलाइट चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे सभी दलों के लोगों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह भैंस नहीं है, बल्कि हजारों बेजुबान की प्रतिनिधि है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने गाय के नाम पर राजनीति तो खूब की है, लेकिन बेजुबान पशुओं के लिए कुछ नहीं किया है। आज गौ माता भी भीषण गर्मी में बेहाल है।