पूर्व BJP सांसद ने OP राजभर एवं बेटे को दिया बदतमीज करार- बोले असली..
भारतीय जनता पार्टी की मर्यादा को मिट्टी में मिलने का काम कर रहे हैं।
बलिया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे नेता ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे को बदतमीज करार देते हुए कहा है कि कैबिनेट मंत्री राजभर भी नहीं है। मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए।
शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे बदतमीज है। दोनों ही अपनी हरकतों से भारतीय जनता पार्टी की मर्यादा को मिट्टी में मिलने का काम कर रहे हैं।
पूर्व भाजपा सांसद ने ओमप्रकाश राजभर को फर्जी करार देते हुए कहा एक ही वह बियार जाति से आते हैं, पूर्वांचल में आकर रसडा में उन्होंने खुद को राजभर बताकर शोर मचाया, जिसके चलते पूरा राजभर समाज उन्हें राजभर मान बैठा।
पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री से डिमांड करते हुए कहा है कि उन्हें ओमप्रकाश राजभर से मंत्री पद से इस्तीफा ले लेना चाहिए अन्यथा पार्टी की मर्यादा पर लगातार गलत असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर की वजह से जो हालात बने हैं, भाजपा उसे गंभीरता के साथ ले।