बछड़े को बचाने कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत- 3 लोगों के निकाले गए शव

टीम मौके पर मौजूद रहकर अन्य लोगों के शव निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Update: 2025-06-24 12:08 GMT

गुना। कुएं में गिरे बछड़े को निकालने के लिए भीतर उतरे पांच लोगों की एक-एक करके जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अभी तक तीन लोगों के शव कुएं से बाहर निकाले हैं, जबकि अन्य को निकालने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

मंगलवार को गुना जनपद के धरनावदा गांव में हुए एक भयंकर हादसे में एक बछड़ा कुएं के भीतर गिर गया था। गांव वालों को जब बछड़े के कुएं के भीतर गिरने का पता चला तो उसकी जान बचाने के लिए गांव के लोगों ने बचाव अभियान चलाया।

जिसके चलते एक-एक करके कुएं के भीतर पांच लोग उतरे, लेकिन उनमें से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। पांचों की कुएं में फैली जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो चुकी थी।

बछड़े को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की मौत से ग्रामीणों में चौतरफा मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुएं के भीतर से तीन लोगों के शव बाहर निकाल लिए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहकर अन्य लोगों के शव निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News