एक ही परिवार के पांच सदस्य घर में बेहोश मिले- डॉक्टर ने एक को....
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मुंबई। एक ही परिवार के पांच सदस्यों के घर के भीतर बेहोश मिलने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया।
शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य के जावले गांव में सवेरे के समय उस समय ग्रामीणों में भारी अफरा तफरी मच गई, जब गांव में रह रहे परिवार के पांच सदस्य घर के भीतर बेहोश पड़े मिले।
इस मामले का उस वक्त पता चला जब शुक्रवार को काफी दिन चढे तक भी परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर निकला नहीं दिखाई दिया।
पड़ोसियों द्वारा की गई छानबीन में जब परिवार के पांच सदस्य घर के भीतर बेहोश मिले तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद गांव में पहुंची पुलिस में बेहोश पड़े सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत डिक्लेयर कर बाकी चार लोगों का इलाज शुरू कर दिया है।