पहले महिलाओं को पीटा फिर भेजा जेल- पूरी चौकी लाइन हाजिर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।;

Update: 2025-05-12 04:29 GMT

मेरठ। दो भाइयों के बीच पारिवारिक झगड़े की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहले तो महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिर उल्टा पीड़ितों पर एफआईआर दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया। मामले को लेकर मची हाय तौबा के बाद अब साहसिक कारनामा करने वाली पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और एसएसपी ने संलिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से पारिवारिक झगड़े में पुलिस द्वारा की गई महिलाओं की पिटाई के मामले में जनपद के इंचौली थानाध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्र की पूरी लावड चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किए गए सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उधर इस मामले के एससी एसटी और महिला आयोग तक पहुंच जाने से यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।

दरअसल इसी महीने की 7 मई को पुलिस को लावड गांव में दो भाइयों अनिल एवं सुशील के बीच मकान के मामले को लेकर विवाद होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस जब दोनों भाइयों को थाने ले जाने लगी तो परिवार की महिलाओं ने झगड़े को पारिवारिक मामला बताते हुए पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया।

पुलिस का आरोप है कि विरोध करने वाली महिलाओं ने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, इसके बाद पुलिस सभी को थाने खींच कर ले गई।

महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान उनके सोने चांदी के गहने भी पुलिस द्वारा छीन लिए गए थे, इसके बाद पुलिस ने अनिल और सुशील पर ही बलवे समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों भाइयों के साथ उनकी मां को भी जेल भेज दिया था।

मामला उजागर होने के बाद भीम आर्मी सेना, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दिया था। इस बीच यह मामला एससी एसटी और महिला आयोग तक पहुंच गया।

मामला ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचने और पीड़ित पक्ष की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मोहल्ले वालों के साथ सौंपे गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इंचौली थाना अध्यक्ष नितिन पांडे के साथ-साथ लावड चौकी के इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह, दरोगा सुमित गुप्ता एवं पवन सैनी तथा सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News