बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने- पवित्र गुफा में बर्फ का 7 फीट...

रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर बाबा अमरनाथ की यह यात्रा संपन्न हो जाएगी।;

Update: 2025-05-06 05:31 GMT

श्रीनगर। अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की सामने आई पहली तस्वीर में तकरीबन सात फीट ऊंचा बर्फ का शिवलिंग दिखाई दिया है। 3 जुलाई से 38 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अब बाबा बर्फानी का दर्शन कर सकेंगे।

मंगलवार को कश्मीर के अनंतनाग जनपद में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है।

अमरनाथ की पवित्र गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों भक्त अमरनाथ आते हैं। इस बार बर्फ का शिवलिंग तकरीबन 7 फीट ऊंचा है।

बाबा अमरनाथ की 38 दिन तक चलने वाली यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी। 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर बाबा अमरनाथ की यह यात्रा संपन्न हो जाएगी।

अमरनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया देश भर में चल रही है।Full View

Tags:    

Similar News