मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग - महकर ने गंवा दी जिंदगी
बीती रात मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 65 साल के महकार को अपनी जान गंवानी पड़ गई। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।;
मुजफ्फरनगर। बीती रात मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 65 साल के महकार को अपनी जान गंवानी पड़ गई। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना इलाके के भुम्मा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद पहले मारपीट में बदला फिर इस विवाद में गोली चल गई जिसमें महकार पुत्र करण सिंह उम्र लगभग 65 साल की गोली लगने से मौत हो गई।
जैसे ही इस घटना की सूचना मीरापुर के थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा को मिली तो वह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि इस घटना में पुलिस ने कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लिया है जबकि इस घटना का मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है । पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने की तलाश में जुट गई है।