पुंछ में रातभर से गोलाबारी जारी- भारत ने मार गिराए पाक के 50 से...
भारतीय सेना पाकिस्तान की हर एक कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन तथा मिसाइल से हमले करने वाले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। भारत ने जवाबी कार्यवाही में डिफेंस सिस्टम s400 से उसके ड्रोन एवं मिसाइलों को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के अड्डों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन तथा मिसाइल से हमले शुरू करने वाले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है।
रात तकरीबन 10:00 बजे सक्रिय हुए भारत ने जब जवाबी कार्यवाही की तो इंडियन आर्मी के डिफेंस सिस्टम एस-400 के आगे पाकिस्तान के ड्रोन्स एवं मिसाइल जवाब दे गए।
ए एन आई न्यूज एजेंसी के मुताबिक जवाबी कार्यवाही में भारत ने नियंत्रण रेखा और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मारकर ठिकाने लगा दिए। इसके अलावा भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर जेट को भी मार गिराया है।
इस बीच नियंत्रण रेखा पर रात भर से पुंछ सेक्टर में गोलाबारी का सिलसिला लगातार चल रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान की हर एक कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।