जम्मू कश्मीर के आर्मी कैंप में फायरिंग- जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत
सांबा जनपद में स्थित एक आर्मी कैंप के भीतर हुई फायरिंग की घटना में इंडियन आर्मी के जूनियर कमीशंड अधिकारी के मौत हो गई है।
श्रीनगर। सांबा जनपद में स्थित एक आर्मी कैंप के भीतर हुई फायरिंग की घटना में इंडियन आर्मी के जूनियर कमीशंड अधिकारी के मौत हो गई है। ड्यूटी के दौरान जूनियर कमीशंड अधिकारी को गोली लगी थी। ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। फिलहाल इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश की आशंका से इनकार किया गया है।
बुधवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात जम्मू कश्मीर के सांबा जनपद में स्थित एक आर्मी कैंप के भीतर हुई फायरिंग की घटना में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर की मौत हो गई है। प्रवक्ता के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जूनियर कमीशंड अधिकारी को गोली लगी थी, लहूलुहान हुए ऑफिसर को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इंडियन आर्मी की ओर से इस घटना को लेकर की गई शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश की आज्ञा से इनकार किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही अब आगे की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।