धर्मांतरण को लेकर बवाल-स्कूल कॉलेज दुकानें बंद- सड़कों पर उतरे हिंदू..
बुधवार के छत्तीसगढ़ बंद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स और राज्य के अन्य कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है
रायपुर। कांकेर जनपद में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों की ओर से आहूत किए गए छत्तीसगढ़ बंद के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर आदि में स्कूल, कॉलेज और दुकानों के अलावा कमर्शियल कंपलेक्स सवेरे से बंद पड़े हुए हैं। बंद समर्थक अनेक इलाकों में लोगों से दुकानों को बंद करते नजर आए हैं।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जनपद के अम्मा बेड़ा में बीते दिनों हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों की ओर से आज बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के अंतर्गत राज्य के अनेक शहरों में स्कूल कॉलेज और दुकानों के अलावा कमर्शियल प्रतिष्ठान सवेरे से ही बंद पड़े हुए हैं। रायपुर में सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों के लोग चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ मिलकर बंद को लागू करवा रहे हैं । जगदलपुर और अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी सवेरे से बाजार बंद पड़े हुए हैं।
बुधवार के छत्तीसगढ़ बंद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स और राज्य के अन्य कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है, जिसके चलते बाजार में दुकान और सभी प्राइवेट संस्थान बंद पड़े हुए हैं। केवल अस्पताल मेडिकल स्टोर तथा इमरजेंसी सेवाएं चालू है। भिलाई के सर्कुलर मार्केट पावर हाउस में ज्यादातर दुकानों के शटर आधे खुले हुए थे, इस दौरान दुकानदार अपनी दुकान साफ करने में व्यस्त दिखाई दिए। छत्तीसगढ़ में बंद का असर सबेरे से ही दिखाई देने लगा था, जिसके चलते स्कूल कॉलेज और अन्य प्रतिष्ठान बंद पड़े दिखाई दे रहे हैं। बंद फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।जगह-जगह तैनात पुलिस के जवान हालातों पर नजर रखे हुए हैं।