छत पर सुख रहे पटाखों में ब्लास्ट- उडी घर की दीवारें- महिला हुई घायल
इसी दौरान एक पटाखे में कहीं से चिंगारी आकर बैठ गई और उसने छत पर सुख रहे पटाखों को अपनी चपेट में ले लिया।
खतौली। धूप में सूखने के लिए मकान की छत पर रखे गए पटाखों में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की चपेट में आकर मकान की दीवारें ध्वस्त हो गई है। ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रविवार को खतौली के मोहल्ला इस्लामनगर में रहने वाले रहमान अली के परिवार के लोग अपने मकान की छत पर पिछले साल के बचे हुए पटाखे को इस साल बिक्री के लिए सुखा रहे थे।
आगामी दीपावली के मददेनजर इन पटाखों को धूप में सुखाकर दोबारा से इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक पटाखे में कहीं से चिंगारी आकर बैठ गई और उसने छत पर सुख रहे पटाखों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे जोरदार धमाका हुआ और दूर तक सुनाई दी उसकी आवाज को सुनकर इलाके में रहने वाले लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। पटाखों में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर मकान की छत का एक हिस्सा पूरी तरह से भरभराकर ढह गया है। मकान की मुख्य दीवारें भी पटाखे की चपेट में आकर ध्वस्त हो गई है।
विस्फोट होते ही वातावरण में चारों तरफ जब धुआं फैल गया तो इलाके में अफरा तफरी सी मच गई। विस्फोट में रहमान की भाभी 32 वर्षीय अर्शी गंभीर रूप से घायल हो गई है जो ब्लॉक के समय छत के ऊपर मौजूद थी और सुख रहे पटाखों को व्यवस्थित कर रही थी।
अर्शी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने भी शहर में पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है।