पटाखे की चिंगारी से लगी आग- गाड़ियां एवं लाखों का माल हुआ खाक
तकरीबन 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है।
बिजनौर। दीपावली के पर्व की खुशी में छोड़े जा रहे पटाखे की चिंगारी ने भयंकर रूप अख्तियार करते हुए मोटर वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया, आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पूरा परिसर उसकी चपेट में आ गया। वर्कशॉप में लगी आग की चपेट में आकर कई गाड़ियां और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास नजीबाबाद रोड पर स्थित जुलाहावान निवासी जहीरूद्दीन की कार और ट्रैक्टरों की डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप में दिवाली के पर्व की खुशी में बीती रात छुड़ाए गए पटाखे की चिंगारी आकर बैठ गई।
धीरे-धीरे सुलगी यह चिंगारी इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते पूरा वर्कशॉप परिसर आग की चपेट में आ गया, वर्कशॉप में लगी आग से आसपास के लोगों में भारी दहशत पसर गई।
आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ गौतम राय, कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस ने व्यवस्था बनाते हुए भीड़ को आग से दूर किया और फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से वर्कशॉप में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया।
तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग को काबू करने में सफल हुए। वर्कशॉप मालिक के अनुसार इस आग में उनकी एक ऑल्टो कार, एक सेंट्रो कार, एक छोटा हाथी और वर्कशॉप में रखा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। तकरीबन 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है।