मोबाइल शॉप में आग- लाखों का सामान हुआ खाक- हजारों की नगदी भी..

बीती रात दुकान के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।

Update: 2025-11-09 08:21 GMT

पीलीभीत। मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है, हजारों की नगदी भी दुकान में लगी आग की भेंट चढ़ गई है।

जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के रसिया खानपुर में बीती रात हुई आग लगने की घटना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के पास मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शॉप करने वाला मुसर्रत शनिवार की देर शाम अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चला गया था। बीती रात दुकान के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।

मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप के भीतर से आग की लपटें एवं धुएं के बादलों को निकलते देखकर बड़ी संख्या में आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और सामूहिक रूप से दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तीव्रता की वजह से ग्रामीण आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके।


बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्नि शमन कर्मियों ने काफी समय की मशक्कत के बाद शॉप में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक शॉप में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

इस अग्निकांड में फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन और मोबाइल जैसे लाखों रुपए के उपकरण खाक होने के साथ-साथ हजारों रुपए की नगदी भी आग की भेंट चढ़ गई है।

कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया है कि मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।Full View

Similar News