मेट्रो हॉस्पिटल की फिजियोथैरेपी यूनिट में लगी आग- मौके पर पहुंची...

दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आग पर काबू पा लिया।;

Update: 2025-06-11 11:59 GMT

नोएडा। मेट्रो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर स्थित फिजियोथैरेपी विभाग में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही कि अस्पताल की मुख्य इमारत में धुआं नहीं भरा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आग पर काबू पा लिया।

बुधवार को नोएडा के सेक्टर- 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई। आग लगने की यह घटना हॉस्पिटल के फिजियोथैरेपी विभाग में हुई। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब यूनिट बंद थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि मेट्रो हॉस्पिटल की फिजियोथैरेपी यूनिट मुख्य अस्पताल से अलग है, इसलिए अस्पताल की मुख्य इमारत में धुआं नहीं भरा।

उन्होंने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों को तुरंत आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। फायर फाइटर ने तकरीबन 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया।Full View

Tags:    

Similar News