AC का कंप्रेशर फटने से होटल में लगी आग- जान बचाने को बाहर भागे लोग
कंप्रेसर फटने की घटना के बाद लगी आग से बुरी तरह अफरा तफरी मच गई।;
आगरा। एयर कंडीशनर के कंप्रेसर के फटने से होटल डीसी विलास में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा जलने से बचने को होटल में ठहरे लोगों ने बाहर की तरफ दौड़ लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ताज नगरी आगरा के होटल डीसी विलास में रविवार की देर रात हुई एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने की घटना के बाद लगी आग से बुरी तरह अफरा तफरी मच गई।
होटल से आग की लपटें और धुएं के काले बादलों को देखकर होटल में ठहरे लोग आग में जिंदा जलने से बचने को होटल से बाहर की तरफ भागे।
महानगर के थाना रकाबगंज क्षेत्र के छिपी टोला स्थित होटल की तीसरी मंजिल पर धमाके के साथ फटे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर की वजह से लगी आग की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई।
एयर कंडीशनर का कंप्रेशर फटने से हुआ धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को ऐसा लगा जैसे किसी ने ब्लास्ट कर दिया है। धमाके की आवाज को सुनकर होटल में लगे रुके लोगों ने तुरंत बाहर की तरफ दौड़ लगा दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। होटल में आग लगने की इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन होटल का सामान जल गया है।