मिष्ठान भंडार में लगी आग- रेफ्रिजरेटर समेत जला लाखों का माल- वर्कर....

दमकल विभाग की त्वरित कार्यवाही से आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैल पाई।;

Update: 2025-07-01 11:25 GMT

सीतापुर। मिठाई की दुकान में आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। नवल स्वीट्स में तड़के लगी आग का धुआं बाहर निकलते देख वर्कर ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर ने तुरंत आग बुझाने के उपाय शुरू कर दिए। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

मंगलवार को सीतापुर जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवल स्वीट्स में तड़कें आग लग गई। दुकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे वर्कर ने जब दुकान से धुआं निकलते हुए देखा तो उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही दमकल प्रभारी विजय बहादुर अपनी टीम के साथ आग बुझाने की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, उस समय तक आग पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

दुकान के मालिक कमलेश गुप्ता के अनुसार आग लगने की इस घटना में उसे तकरीबन 10 लख रुपए का नुकसान हुआ है। उधर फायर ऑफिसर का कहना है कि कर्मी की सतर्कता और दमकल विभाग की त्वरित कार्यवाही से आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैल पाई।

अन्यथा आग इतनी भयंकर थी कि वह निश्चित रूप से आसपास की कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी।Full View

Tags:    

Similar News