बीज एवं कीटनाशक दवा दुकान में लगी आग- शटर खोलते ही बाहर.....

कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।;

Update: 2025-06-17 11:18 GMT

अमेठी। सागर बीज भंडार और कीटनाशक दवा की दुकान में सवेरे के समय अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। गोदाम के भीतर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने जैसे ही शटर खोला वैसे ही आग बाहर की तरफ निकल कर भागी। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

मंगलवार को अमेठी के मोहनगंज चौराहे पर स्थित सागर बीज भंडार और कीटनाशक दवा की दुकान में अचानक आग लग गई। जगदीशपुर रोड पर सहारा ढाबे के सामने स्थित दुकान से धुआं उठते हुए देखकर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक सागर मौर्य को घटना के संबंध में जानकारी दी।

जैसे ही सागर मौर्य ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला वैसे ही भीतर अपना कब्जा जमाने वाली आग एकदम से बाहर निकलकर भागी। खुद को आग की लपटों की चपेट में आता देखकर दुकान मालिक ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

दुकान मालिक की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।Full View

Tags:    

Similar News