तीन मंजिला मकान में आग- छज्जा गिरने से 5 फायरकर्मी हुए घायल

तकरीबन 4 घंटे तक चल रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

Update: 2025-10-25 04:36 GMT

लखनऊ। राजधानी में तीन मंजिला मकान से सटे फोटो फ्रेम के गोदाम में आग लग जाने से मकान की सभी मंजिलों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी, मौके पर मची अफरा तफरी के बीच घटनास्थल पर पहुंची दमकल की आठ इलाके की लाइट कटवाने के बाद तकरीबन 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के दौरान छज्जा गिरने से घायल हुए पांच फायर कर्मी अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक होना बताई गई है।


राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में शुक्रवार की रात तीन मंजिला मकान में भयंकर आग लग गई मकान से सटे फोटो फ्रेम के गोदाम में लगी आग ने मकान की सभी मंजिलों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें दूं धूं करके जलाना शुरू कर दिया।

मकान की सभी मंजिलों से निकल रही आग की बड़ी-बड़ी लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर इलाके में के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू के दौरान मकान का छज्जा गिर जाने से पांच फायर कर्मी नीचे गिरकर घायल हो गए। एंबुलेंस और कार के माध्यम से छज्जा गिरने से घायल हुए पुलिस फायर कर्मियों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया, जिनमें दो की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।


आग इतनी भयंकर थी कि धुएं के गुब्बार तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहे थे, आसपास के लोगों के मुताबिक मकान में रहकर पढ़ाई करने वाले आधा दर्जन से अधिक लड़के आग लगने की जानकारी मिलते ही भागकर मकान से बाहर आ गए थे।

मकान के बगल के घरों की दीवारों में भी आग की वजह से दरारें आ गई है, आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को इलाके की बिजली काटनी पड़ी।

तकरीबन 4 घंटे तक चल रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।Full View

Tags:    

Similar News