सब्जी मंडी के पास दुकानों में लगी आग- कई दुकानें जली- दमकलकर्मियों..
जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास स्थित तीन दुकानों में आग लग गई।
हापुड़। सब्जी मंडी के पास स्थित दुकानों में आग लगने से आसपास के लोगों में भारी दहशत पैदा हो गई, दुकानों में आग लगने की जानकारी मिलते ही तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने दुकानों में लगी आग पर काबू पाते हुए उसे विस्तार लेने से रोका।
जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास स्थित तीन दुकानों में आग लग गई। दुकानों के भीतर से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं को देखकर आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दुकानों में आग लगने की सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरशद खान ने तीन फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा, घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पा लिया। जिससे आग का विस्तार नहीं हो सका। दुकानों में आग लगने से काफी सामान जलकर खाक हो गया है।