सांसदों के स्टाफ अपार्टमेंट में आग- दमकल की गाड़ियों ने लगाई दौड़
स्टाफ क्वार्टर में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
नई दिल्ली। धनतेरस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुए बड़े हादसे में कावेरी अपार्टमेंट में भयंकर आग लग गई है। सांसदों के स्टाफ क्वार्टर में आग लगने की जानकारी मिलते फायर कर्मी आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके की तरफ दौड़ पड़े हैं।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में धनतेरस के पर्व के मौके पर हुए बड़े हादसे में यहां के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भयंकर आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह आग लगी है वह नई दिल्ली में सांसदों के स्टाफ क्वार्टर होना बताए गए हैं।
सांसदों के स्टाफ क्वार्टर में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से स्टाफ क्वार्टर में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
सांसदों के स्टाफ क्वार्टर में लगी यह आग कैसे फैली है? अभी इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर फिलहाल बने अफरा तफरी के हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।