आखिरकार कानून के लपेटे में आ ही थप्पड़बाज ट्रांसपोर्टर- हुआ मुकदमा दर्ज
वायरल हो रहे वीडियो की यह घटना ट्रांसपोर्टर के दफ्तर की होना बताई गई है।;
मुजफ्फरनगर। अपने यहां काम करने वाले ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों के छुट्टी आदि मांगने पर उनके साथ मारपीट करने के मामले में विशेष योग्यता हासिल कर चुका ट्रांसपोर्टर आखिरकार कानून के चंगुल में फंस ही गया है। ट्रांसपोर्टर के हाथों मारपीट का शिकार हुए ड्राइवर द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में श्री राम ट्रांसपोर्टर के नाम से कारोबार करने वाला ट्रांसपोर्ट मलिक विशू तायल अपने ट्रक ड्राइवर मनोज निवासी कानपुर के छुट्टी मांगने पर उसके ही हाथ से उसके गाल पर थप्पड़ लगवा रहा था और इस दौरान ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।
उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नई मंडी पुलिस द्वारा तुरंत पीड़ित से वार्ता की गई थी लेकिन पीड़ित ने कहा था कि वह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहता है।
क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि 21 मई को पीड़ित ड्राइवर मनोज द्वारा ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना नई मंडी पुलिस द्वारा तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया है कि इस मामले में पुलिस द्वारा अब विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में श्रीराम ट्रांसपोर्ट के मालिक विशू तायल का बीते दिनों भी एक और विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एक ड्राइवर को बंधक बनाकर उसे प्रताड़ित करता हुआ दिखाई दे रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में कर्मचारियों के साथ मारपीट करने में विशेष योग्यता हासिल कर चुका ट्रांसपोर्टर ड्राइवर की शर्ट उतरवाता है और इसके बाद उसे डंडे से पीटते हुए उसके साथ गाली गलौज करता है।
वायरल हो रहे वीडियो की यह घटना ट्रांसपोर्टर के दफ्तर की होना बताई गई है।