आखिरकार लग ही गई हाथ-15 दिन की जद्दोजहद के बाद पिंजरे में फंसी..

सोमवार की रात विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक मादा गुलदार फंस गई।;

Update: 2025-08-26 10:07 GMT

बिजनौर। लगभग 15 दिन तक निरंतर की गई भागदौड़ और किलेबंदी के बाद वन विभाग को मादा गुलदार को अपने कब्जे में लेने में सफलता मिल ही गई है। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक मादा गुलदार के फंसने पर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

मंगलवार को जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में वन विभाग को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब सोमवार की रात विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक मादा गुलदार फंस गई।

गांव में गुलदार की मौजूदगी को लेकर बुरी तरह से चिंतित ग्रामीणों की शिकायत पर सामाजिक वानिकी रेंज नगीना की ओर से 10 अगस्त को प्रेमचंद के खेत में मादा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था।

ग्रामीणों ने कई बार गुलदार को गांव में घूमते हुए देखा था, लेकिन वह खुद को चालाक साबित करते हुए पिंजरे से दूर ही रहा। सोमवार की रात तकरीबन 15 दिनों की जद्दोजहद के बाद मादा गुलदार पिंजरे में फंस गया। सूचना मिलते ही नगीना रेंज के वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और पिंजरे को अपने कब्जे में ले लिया।

मंगलवार को वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया है कि पिंजरे में गुलदार के फंसने की बाबत उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, क्योंकि विभाग के निर्देश पर अब पिंजरे में फंसे गुलदार को अन्यत्र भेजा जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News