महिला आईएएस ने होटल कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-08-09 10:39 GMT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने थाने पहुंचकर होटल कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आईएएस अधिकारी ने होटल कारोबारी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की डायरेक्टर चौत्रा वी की तरफ से नरेन राज नामक व्यापारी के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उनके पति हरीश के साथ होटल कारोबारी नरेन राज के व्यवसायिक संबंध थे। बिजनेस में घाटा होने के चलते नरेन राज ने चौत्रा पर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने का दबाव बनाया। वहीं जब उन्होंने मना कर दिया तो राज नरेन मानसिक तौर पर उन्हें परेशान करने लगा।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नरेन राज के खिलाफ अपमानित करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थाना आलमबाग पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है। उन्होंने बताया कि मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News