फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मनाया योग दिवस- दिया ये संदेश

स्वस्थ समाज एवं जागरूक नागरिकों के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।;

Update: 2025-06-21 08:17 GMT

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला उद्योग उपयुक्त जास्मीन फौजदार, फेडरेशन अध्यक्ष नीलकमल पुरी, उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल, राकेश जैन, सचिव अभिषेक अग्रवाल, आशीष बंसल कोषाध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, एवं मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।


कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योगपीठ मुजफ्फरनगर चैप्टर के मुकुल दुआ, अर्चना सिंह व रेनू बहन एवं उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया गया। फेडरेशन से जुड़े सभी उद्यमी सदस्यों ने तन-मन-आत्मा को जागृत करने वाले योग सत्र का आनंद लिया एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में संकल्प लिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नीलकमल पूरी ने कहा कि योग हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है इसलिए योग सभी को करना चाहिए करें योग रहें निरोग।

फेडरेशन उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी का बहुत सहयोग रहा है।

फेडरेशन इस आयोजन के माध्यम से स्वस्थ समाज एवं जागरूक नागरिकों के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।


इस अवसर पर मुख्य रूप से फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अंकुर गर्ग, अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल, पंकज जैन, अरविंद गुप्ता दीपक मित्तल सत्य प्रकाश रेशु, रवि नंदन, राधेश्याम शर्मा, कार्तिक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News