कर्ज माफी के लिए सड़क पर उतरे किसान- ट्रेन रोकने की वार्निंग

नागपुर में कर्ज माफी की डिमांड को लेकर सड़क पर उतरे किसानों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है।

Update: 2025-10-29 11:22 GMT

नागपुर। कर्ज माफी की डिमांड को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को उतरे किसानों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो वह ट्रैक पर उतरकर रेल गाड़ियों की रफ्तार थाम देंगे।

बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कर्ज माफी की डिमांड को लेकर सड़क पर उतरे किसानों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू की अगुवाई में हो रहे इस आंदोलन के अंतर्गत किसानों ने कहा है कि अगर उनकी डिमांड नहीं मानी गई तो वह ट्रैक पर उतरते हुए रेलगाड़िया रोक देंगे।


बच्चू कडू ने दावा किया है कि कर्ज माफी को लेकर शुरू किए गए इस आंदोलन में प्रदर्शन करने को एक लाख किसान सड़क पर उतरेंगे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होगी।

किसानों की मांग है कि सरकार ने चुनाव के दौरान उनसे कर्ज माफी एवं फसल बोनस का वायदा किया था, लेकिन अभी तक किसी को भी राहत नहीं दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News