आयुक्त दफ्तर के सामने आत्मदाह करने वाले किसान की मौत
गंभीर रूप से झुलसने की वजह से किसान को बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल रेफर किया गया था,
मांड्या। मुआवजा नहीं मिलने से आहत होकर जिला आयुक्त के दफ्तर के सामने आत्मदाह करने वाले किसान की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। भूमि अधिग्रहण विवाद में 55 वर्षीय किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को कर्नाटक जनपद में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हुए किसान ने आत्मदाह कर लिया हैं, मुदानहल्ली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान एमडी मंजेगोडा ने बीते मंगलवार को जिला आयुक्त के दफ्तर के सामने स्थित कावेरी पार्क में अपने ऊपर पेट्रोल डालने के बाद खुद को आगे कर दिया था।
मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत किसान के शरीर में लगी आग बुझाने की कोशिश की और किसान को मांड्या इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया।
गंभीर रूप से झुलसने की वजह से किसान को बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां बुधवार को इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है।