ट्रॉफी विवाद पर फैंस ने डिविलियर्स को लिया रिमांड पर- बोले पैसों..
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अपने निशाने पर लिया है।
नई दिल्ली। एशिया कप- 2025 के ट्रॉफी विवाद में कूदते हुए अपने बयान से आग में घी डालने का काम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स को रिमांड पर लेते हुए फैंस ने कहा है कि यह खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए भारत आता है, लेकिन भारत का पक्ष लेने में इस दिक्कत होती है।
रविवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर कई यूजर्स द्वारा एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद में कूदते हुए अपने बयान से आग में घी डालने का काम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अपने निशाने पर लिया है।
यूजर्स ने एबी डिविलियर्स पर अपना निशाना साधते हुए लिखा है कि यह खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए तो भारत आता है लेकिन भारत का पक्ष लेने में इस खिलाड़ी को दिक्कत होती है।
भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप खिताब जीता था। टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी 2025 नहीं लेने का पहले ही ऐलान कर दिया था।
लेकिन फाइनल के बाद नकवी ने भारत के इस फैसले का सम्मान करने की वजह बेशर्मी की हदों को पार कर दिया और टीम इंडिया के स्टेज पर ट्रॉफी लेने के लिए नहीं पहुंचने के बावजूद मोहसिन नक्वी स्टेज पर बना रहा और फिर ट्रॉफी को होटल लेकर भाग गया।
इस मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपने बयान से आग में घी डालने का काम किया। अपने यूट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने कहा था कि उसे भारत का रवैया पसंद नहीं आया है।
टीम इंडिया उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी जो मंच मौजूद था, मुझे नहीं लगता कि ऐसी बातें खेल का हिस्सा होनी चाहिए, क्योंकि राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए।