हनुमान गढ़ी के पास धमाके से हलचल- स्टूडेंट ने फोड़ा बम- बढाई सुरक्षा

अचानक धमाका होने से लोग बुरी तरह से घबरा गए।

Update: 2025-11-06 07:35 GMT

अयोध्या। राम की नगरी में हनुमानगढ़ी के पास हुए जोरदार धमाके की आवाज से अफरा तफरी मच गई। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की वजह से मौके पर भारी भीड़ थी। अचानक धमाका होने से लोग बुरी तरह से घबरा गए।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास अचानक से हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर मौके पर मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई। हनुमानगढ़ के सामने राज मंदिर के पास अचानक हुए तेज धमाके की जानकारी के बाद पुलिस, बम स्क्वॉड और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

की गई जांच में पता चला कि धमाका किसी विस्फोटक से नहीं बल्कि एक स्टूडेंट ने सुतली बम फोड़ दिया था, पुलिस द्वारा की गई सीसीटीवी फुटेज की जांच में नाबालिग स्टूडेंट की पहचान कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी जेब में पटाखा रखा हुआ था।


देव दीपावली पर पटाखा जलाने के लिए वह एकांत तलाश रहा था, इस दौरान उसे एक टूटा हुआ हेलमेट मिला, जिसके नीचे उसने पटाखा रखकर उसे फोड़ दिया, जिससे जोरदार आवाज हुई।

थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने बताया है कि सुतली बम फोड़ने वाला नाबालिग राहुल गुप्ता की दुकान पर काम करता है और उसने अनजाने में सुतली बम दाग दिया था।Full View

Similar News