चुनाव प्रचार में हिंसा- BNP कैंडिडेट को मारी गोली- एक के घर में आग

देश की अंतरिम सरकार ने ताबड़तोड़ हुई इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा है कि

Update: 2025-11-06 09:46 GMT

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के साथ ही कई जगह भड़क उठी हिंसा के अंतर्गत बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। एक अन्य कैंडिडेट के घर में उपद्रवियों ने आग लगा दी है।

वर्ष 2026 के फरवरी महीने में बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू होते ही कई जगह हिंसा की घटनाएं हुई है। चिटगांव में विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एरशद उल्लाह को गोली मार दी गई है, गोली लगने से घायल हुए बीएनपी कैंडिडेट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। देश के कुमिल्ला जनपद में उपद्रवियों द्वारा अंजाम दी गई आगजनी की घटना में एक अन्य उम्मीदवार के घर में आग लगा दी गई है।

देश की अंतरिम सरकार ने ताबड़तोड़ हुई इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बीएनपी कैंडिडेट एरशद उल्लाह इस हमले के मुख्य निशाने पर नहीं थे, बल्कि फिसली हुई गोली लगने से वह घायल हुए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम इन आपराधिक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और सभी उम्मीदवारों एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।Full View

Similar News