केले के छिलके को लेकर बवाल- चली गोली- एक गिरफ्तार- अन्य की तलाश में..
हमले के दौरान जान से मारने की नीयत से आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने से अफरा तफरी मच गई।
मेरठ। केले के छिलके को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप धारण करते हुए संघर्ष की वारदात को अंजाम दे दिया, इस दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना की चपेट में आने से कारोबारी और उनका बेटा बाल बाल बच गए हैं। कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मेट्रो सिटी मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी इलाके में रहने वाले कारोबारी जियाउद्दीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह निर्माण सामग्री का कारोबार करता है और घर के पास ही इसरार उर्फ पप्पू की दुकान से इसरार ने जियाउद्दीन की दुकान के सामने केले का छिलका फेंक दिया था।
जियाउद्दीन के बेटे उमर ने जब इसे लेकर आपत्ति जताई तो दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के बाद इसरार अपने साथी नाजिम, साबिक और एहसान के साथ लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचा और दुकान पर बैठे बाप बेटे पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान जान से मारने की नीयत से आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने से अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मामला दर्ज कर आरोपी इसरार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी विक्रम सिंह ने बताया है कि इस मामले में फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तेजी से तलाश की जा रही है।