ट्रक की टक्कर से उड़े अर्टिगा के परखच्चे- दंपति व पुत्र समेत 6 की मौत

हादसे की जानकारी के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

Update: 2025-11-04 04:54 GMT

बाराबंकी। कल्याणी नदी के ब्रिज के पास हुए बड़े हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं, आमने-सामने की इस भिड़ंत में अर्टिगा सवार दंपत्ति एवं उनके पुत्र समेत 6 लोगों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे की जानकारी के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

जनपद के देवा- फतेहपुर मार्ग पर हुए हादसे के अंतर्गत फतेहपुर कस्बे के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार को लेकर कस्बे के ही मौलवी गंज में रहने वाले 55 वर्षीय प्रदीप रस्तोगी अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

बिठूर से वापस लौटते समय जैसे ही इनकी अर्टिगा गाड़ी कल्याणी नदी के पुल के करीब पहुंची तो उसी समय सामने से तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी।


हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही अर्टिगा गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में प्रदीप रस्तोगी, उनकी 52 वर्षीय पत्नी माधुरी रस्तोगी, 35 वर्षीय पुत्र नितिन, 20 वर्षीय युवक नेमिष और कार ड्राइवर मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खदेड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय श्रीकांत और एक अन्य की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप के 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा रस्तोगी और एक अन्य को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।Full View

Similar News