सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी- दो जवान मामूली..
सुरक्षा बलों का अभियान क्षेत्र में अभी तक भी जारी है।;
बीजापुर। सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने की खबर मिल रही है। नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत पेट्रोलिंग पर निकले सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर मिल रही है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत DRG की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। इस मुठभेड़ में फिलहाल DRG के दो जवानों को मामूली चोट आने की खबर मिल रही है।
पुलिस ने बताया है कि घायल हुए दोनों जवान खतरे से पूरी तरह से बाहर है और उनकी स्थिति सामान्य है। स्थानीय हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रैफर किया गया है।
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावनाएं जताई जा रही है, हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। सुरक्षा बलों का अभियान क्षेत्र में अभी तक भी जारी है।