सपा की PDA पंचायत में इन समाज को संगठित करने पर दिया जोर
इस भेदभाव के खिलाफ और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है।;
खतौली। समाजवादी पार्टी विधानसभा खतौली की पीडीए पंचायत शुक्रवार को नगर के मौहल्ला मंसूरखां स्थित जिला सचिव हाजी इकबाल अहमद के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी ने की तथा संचालन विधानसभा महासचिव शादाब परदेसी ने किया। पीडीए पंचायत में समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए 2027 विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने का संकल्प लिया।
पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज सैनी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछडा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संगठित कर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने की आवाहन किया ।
नगर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में दो तरह के समाज हैं - एक प्रभुत्ववादी या सामंती और दूसरा उत्पीड़ित पीडीए समाज। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य पीडीए समाज को बराबरी का हक, सम्मान और बेहतर जीवन दिलाना है। उन्होंने भाजपा सरकार पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस भेदभाव के खिलाफ और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है।
जिला सचिव हाजी इकबाल अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल बंद करने की नीयत रखती है, जो अनुचित है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडीए पाठशाला कार्यक्रम शुरू कराया है। सरकार द्वारा स्कूल बंद किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीडीए पाठशाला चलाएंगे। इससे गरीब बच्चों को शिक्षा मिल सकेगी। सरकार शिक्षा छीनकर गरीब बच्चों को गुलाम बनाना चाहती है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वह दहाड़ेगा।
यूथ ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, और समाजवादी विचारधारा ही प्रदेश को विकास की दिशा में ले जा सकती है। स्थानीय मुद्दों, सामाजिक न्याय, और युवा सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए पीडीएफ मॉडल को गली-गली तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी विचारधारा से जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है भाजपा सरकार के पास अब मुद्दा नहीं है इसलिए समोसे पर राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार पूरी तरह से धरातल पर है। इसलिए प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनना बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश कुमार पाल, अरशद खान पूर्व सभासद, हकीम आफाक पठान, कय्यूम अंसारी, मौ. इरशाद, मौ रहीमुद्दीन, सोनू, फरमान अहमद, नदीम अहमद, शाजेब एडवोकेट, इमरान मलिक, जाकिर हसन, गुड्डू पाल, प्रेम सिंह, मौ कामिल, मौ शादाब, मौ इरफान, मौ दिलशाद, आलम, दिलशाद मलिक, अरविंद पाल, राहुल पाल, राहुल वाल्मिकी, सचिन कश्यप, रवि सैनी आदि उपस्थित रहे।