सांसदों को लेकर आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग- दूसरा विमान..
राजधानी दिल्ली आ रही फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई है।;
नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मामले को लेकर कांग्रेस सांसद का कहना है कि चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश की हुई तो सामने दूसरा विमान खड़ा था। प्लेन को पायलट दोबारा से हवा में ले गया और दूसरी कोशिश में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।
अपनी उड़ानों को लेकर पहले से ही लोगों के बीच असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने वाली एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली आ रही फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई है।
रविवार की रात हुई इस घटना को लेकर एयरलाइंस की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम की वजह से हुआ है।
उधर विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद के वेणु गोपाल ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि चेन्नई में जब फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई तो सामने दूसरा विमान खड़ा हुआ था, पायलट ने खतरा भांपते हुए प्लेन को दोबारा से हवा में उड़ाया और दूसरी कोशिश में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।
उन्होंने लिखा है कि विमान में कई सांसद और अन्य पैसेंजर सवार थे, फ्लाइट हादसे के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी, लेकिन सौभाग्य से एक बड़ा हादसा टल गया है। उधर एयर इंडिया ने दूसरा विमान सामने आने की बात से पूरी तरह इनकार किया है।