कांगड़ा के कुछ हिस्सों में आए भूकंप से हिली धरती-दहशत में आए लोग
हाई डैमेज रिस्क जोन में आए भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।;
शिमला। कांगड़ा जनपद के धर्मशाला के पास कुछ हिस्सों में आए भूकंप से धरती के हिलते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। हाई डैमेज रिस्क जोन में आए भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के धर्मशाला के पास के कुछ हिस्सों में सोमवार की रात हुई भूकंप की घटना के बाद लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। रिक्टर स्केल पर रात आए भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र धर्मशाला से तकरीबन 23 किलोमीटर दूर था और यह भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
भूकंप से धरती के हिलते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए थे, राज्य के किसी भी हिस्से से फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर यह भूकंप आया है वह कांगड़ा जिला सीस्मिक जोन- 5 में आता है जो एक हाई डैमेज रिस्क जोन कहा जाता है।