करोड़ों की हेराफेरी कर दुबई भागा मुख्तार का करीबी डंपी गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी के करीबी मास्टरमाइंड को पुलिस ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ। बीएसएनएल के करोड़ों रुपए के डीजल घोटाले के बाद दुबई भागे मुख्तार अंसारी के करीबी मास्टरमाइंड को पुलिस ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय भी मास्टरमाइंड की तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत माफिया सरगना रहे मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले करोड़ों के घोटाले के मास्टरमाइंड शादाब उर्फ डंपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीएसएनल में हुए करोड़ों रुपए के डीजल घोटाले का मास्टरमाइंड शादाब उर्फ डंपी लंबे समय से वांटेड चल रहा था, जांच एजेंसियों के मुताबिक राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया शादाब उर्फ डंपी गैंग आईएस 191 का एक प्रमुख सदस्य है और उसके ऊपर बीएसएनएल विभाग में हुए बहुत चर्चित डीजल घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
अरेस्ट किए गए डम्पी ने कथित रूप से विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर बीएसएनएल के टावरों को डीजल आपूर्ति का ठेका जबरदस्ती हासिल किया था और टेंडू के माध्यम से करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की गई थी।