भारी बारिश से नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास- अलर्ट जारी
171 मीटर है और वर्तमान में सोन नदी का जलस्तर बढ़कर 169.15 मिटर रिकॉर्ड किया गया है।;
सोनभद्र। भारी बारिश व बाण सागर बांध से छोड़े जा रहे पानी के वजह से सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है जिसे देखते हुए तटवर्ती क्षेत्रों में एलर्ट जारी किया गया है।
चोपन स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बाण सागर बांध से छोड़े जा रहे पानी की वजह से सोन नदी उफान पर हैं। बुधवार को सोन नदी का जलस्तर खतरा के निशान के करीब पहुंच गया है। सोन नदी के जलस्तर का खतरा बिंदु 171 मीटर है और वर्तमान में सोन नदी का जलस्तर बढ़कर 169.15 मिटर रिकॉर्ड किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण बाण सागर से छोड़ा जा रहा पानी है। बीते 24 घंटे में सोन नदी के जलस्तर में 2.16 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई जबकि एक दिन पहले मंगलवार को जलस्तर 166.99 मीटर दर्ज हुआ था। मात्र 24 घंटे में सोन नदी का जलस्तर 2.16 मीटर बढ़ गया है। वर्तमान में करीब दो सेंटी मीटर प्रति घंटा के हिसाब से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।