भारी बारिश की वजह से, लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह

शहर पहले से ही बारिश की आपदा से जूझ रहा है जिससे सड़कें एवं कॉलोनियों जलमग्न हैं और ऐसे में आज सुबह की बारिश से स्थिति और बिगड़ गयी है।

Update: 2025-09-26 08:14 GMT

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र में शुक्रवार को हुयी भारी बारिश से कई निचले इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हो गया है। शहर पहले से ही बारिश की आपदा से जूझ रहा है जिससे सड़कें एवं कॉलोनियों जलमग्न हैं और ऐसे में आज सुबह की बारिश से स्थिति और बिगड़ गयी है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया दल के कर्मी पूरे शहर में तैनात और सचेत हैं। अधिकारियों ने निवासियों से आग्रह किया है कि घर के अंदर रहें और मैनहोल के ढक्कनों को न खोलें। मौसम विभाग ने हैदराबाद, मेडचल और रंगा रेड्डी जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी भी जारी की है।

साइबराबाद पुलिस और जीएचएमसी ने यातायात भीड़ कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईटी कंपनियों को कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है।Full View

Similar News