दुबई जा रहे स्पाइसजेट प्लेन में आई खराबी- डायवर्ट कर चेन्नई में उतारा
चेन्नई एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किए गए प्लेन को सुरक्षित उतार लिया गया है।
नई दिल्ली। मदुरई से उड़ान भरने के बाद दुबई जा रहे स्पाइसजेट प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी मिलने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किए गए प्लेन को सुरक्षित उतार लिया गया है।
सोमवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्लेन ने 160 पैसेंजर लेकर मदुरई से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में जब प्लेन में खराबी आने का पता चला तो तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई।
कंट्रोल रूम ने तकनीकी खराबी के कारण विमान को चेन्नई के लिए डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि प्लेन में आई खामी का पता हवा में ही चल गया था। मंजूरी के बाद 160 पैसेंजर के साथ विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। अब विमान के साथ मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से देश में विमानन सेवाएं देने वाली कंपनियों के विमान में तकनीकी खराबी आने की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आ रही है।