रात के अंधेरे में ड्रोन से गिराये पैकेट- बरामद कर BSF ने खोलकर देखा...

ज्वाइंट ऑपरेशन में 5 किलो 230 ग्राम हीरोइन जैसी सामग्री बरामद की गई है।

Update: 2025-10-27 06:42 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में रात के अंधेरे में ड्रोन के माध्यम से गिराए गए पैकेटों में सुरक्षा बलों ने हेरोइन जैसी सामग्री बरामद की है। सूचना मिलने के तुरंत बाद सक्रिय हुए बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस के जवानों द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में 5 किलो 230 ग्राम हीरोइन जैसी सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि रविवार की देर रात इलाके में ड्रोन की सहायता से खेप गिरने की सूचना के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा बलों एवं पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

SHO रणवीर सिंह परिहार ने बताया है कि ड्रोन से खेप गिराने की सूचना के बाद चलाएं गए सर्च ऑपरेशन में टीम को दो पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन जैसी सामग्री होना पाई गई है, जिसका वजन 5 किलो 230 किलोग्राम है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों में पंजाब बॉर्डर पर भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा कई ड्रोन बरामद किए गए हैं, जिनसे हथियार और नशा तस्करी की कोशिश की गई थी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सीमा पार से हो रही नशा तस्करी और द्रोण गतिविधियों पर अपनी गहन निगरानी रख रही है।Full View

Tags:    

Similar News