पूर्व सीएम के घर के पास उड़ता दिखा ड्रोन-प्राधिकरण ने दी सफाई

जबकि शिवसेना ने इसे सुरक्षा का उल्लंघन और निजता को खतरा करार दिया है।

Update: 2025-11-10 06:12 GMT

मुंबई। शिवसेना उद्धव के चीफ के घर के पास उड़ते दिखाई दिए ड्रोन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है, विकास प्राधिकरण ने अपनी सफाई में कहा है कि उक्त ड्रोन पुलिस की परमिशन से उड़ाया गया था, जबकि शिवसेना ने इसे सुरक्षा का उल्लंघन और निजता को खतरा करार दिया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शिवसेना उद्धव के चीफ सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री के पास रविवार को ड्रोन उड़ता दिखाई देने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे के घर के पास ड्रोन उड़ाए जाने को शिवसेना ने इसे सुरक्षा का उल्लंघन बताते हुए निजता को खतरा करार दिया है।

ड्रोन उड़ने को लेकर विवाद बढ़ने पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि ड्रोन को बीकेसी के POD टैक्सी प्रोजेक्ट के सर्वे के लिए पुलिस की परमिशन से उड़ाया गया था। उधर डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस अष्टम जोन मनीष कलवानिया ने भी कहा है कि POD टैक्सी प्रोजेक्ट के सर्वे के लिए परमिशन ली गई थी।Full View

Similar News