पाक की ओर से दागा गया ड्रोन मकान पर गिरा- तीन हुए जख्मी
ड्रोन गिरने से लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर एवं मोनू जख्मी हुए हैं।;
चंडीगढ़। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले की आशंका के चलते पंजाब के कई जनपदों में ब्लैक आउट किया गया है। पठानकोट में सायरन बज रहे हैं और फिरोजपुर में ड्रोन हमले की आवाज के साथ ही पूरे जनपद में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्य शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया है।
कई हमलों को इंडियन आर्मी के अंतिम डिफेंस सिस्टम में नाकाम कर दिया है। फिरोजपुर में हुए ड्रोन के 25 धमाकों की आवाज इलाके में सुनी गई है।
फिरोजपुर के खाई फैमिकी गांव में ड्रोन हमले से एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। अटैक के समय घर में रहने वाले लोगों के बाहर होने की वजह से उनका बचाव हो गया।
हालांकि इस हमले में जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिरोजपुर में इंडियन आर्मी द्वारा तीन मिसाइलें ध्वस्त की गई है।
फिरोजपुर के गांव खाई फैमिकी में घर पर गिरे ड्रोन मिसाइल की चपेट में आकर लखविंदर सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है, ड्रोन के गिरने के बाद मकान में लगी आग की चपेट में आकर घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी जलकर राख हो गई है।
बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के दौरान घर की लाइट जल रही थी, घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ड्रोन गिरने से लखविंदर सिंह, सुखविंदर कौर एवं मोनू जख्मी हुए हैं।