ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की हुई मौत, चार हुए घायल
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गये।;
ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के मडावरा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि थाना मड़ावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम साढूमल निवासी आदेश कुशवाहा (25) चार मजदूरों के साथ ग्राम कारीटोरन से मजदूरी करके ट्रैक्टर से अपने घर वापिस लौट रहा था। ग्राम प्यासा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गया। इस हादसे में आदेश ट्राली के नीचे दब गया जबकि ट्रॉली पर सवार चारों मजदूर घायल हो गये।
ग्रामीणों ने आदेश को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और मड़ावरा स्थित उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने आदेश को मृत घोषित कर दिया जबकि चार मजदूरों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।