सुरक्षा के मददेनजर रेलवे स्टेशन पर पहुंची डॉग स्क्वायड- GRP RPF LIU...
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।;
मुजफ्फरनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालातों एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करते हुए डॉग स्क्वायड, जीआरपी आरपीएफ तथा एलआईयू की टीमों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
शुक्रवार को डाग स्क्वायड की टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ एवं एलआईयू की टीमों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सुरक्षा टीमों ने स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की और उनके सूट केस, बैग तथा अन्य संदिग्ध वस्तुओं की गहनता के साथ तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों की पहचान भी सत्यापित की गई और बिना पहचान पत्र वाले लोगों से विभिन्न सवालात पूछते हुए पूछताछ की गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेशन के सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए प्लेटफार्म, वेटिंग एरिया, पार्सल दफ्तर और पार्किंग स्थल आदि की जांच पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन पर चला यह चेकिंग अभियान एहतियात के तौर पर चलाया गया था जिससे किसी भी आतंकी अथवा असामाजिक गतिविधि को रोका जा सकेगा।