15 अगस्त को लेकर DM-SSP ने ली मीटिंग-बोले भव्य स्तर मनेगा स्वतंत्रता..

सभी विद्यालयों द्वारा अलग-अलग इश्यूज पर झांकिया निकाली जायें।;

Update: 2025-08-05 10:22 GMT

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आगामी स्वतंत्रता दिवस को जनपद में पूरे उमंग, उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त 2025 तक अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना के साथ फहरायें तिरंगा झण्डा।

मुजफ्फरनगर। गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाने वाला 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को जनपद में परम्परागत रूप से हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनायें जाने के संबंध में जिला पंचायत सभागार में तैयारी के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि

इस वर्ष पुनः दिनांक 13-15 अगस्त 2025 के मध्य संचालित हर घर तिरंगा उपयोग में लाने के लिये प्रेषित किया जाए। झण्डों को पुनः उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए हर घर तिरंगा की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक आमजनमानस को अपने-अपने घरो, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों / औद्योगिक प्रतिष्ठानों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों/आंगनबाडी केन्द्रों /अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में एफ०एम०/रेडियो चैनल / स्थानीय केबिल नेटवर्क/प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया/बस स्टेशनों/मेट्रो स्टेशनों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2025 के मध्य झण्डा गीत, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सबंध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहें। नगर पालिका क्षेत्र एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुडे समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साइनेज भी लगवाये जाए। समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेल्फी/रील्स/वीडियों / झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति / झण्डागीत के साथ वीडियों अभियान से जुडी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजन मानस को प्रेरित किया जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु जनपद की गयी कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जिला सूचना अधिकारी गूगल लिंक के माध्यम से अपलोड करेगें।

15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे सरकारी तथा गेर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुडियां बाध कर उसे फहराया जाये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रंखला बनाने पर भी विचार किया जाये।

समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो।

विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तिों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जाये।

डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी चौराहों को प्रकाशमय बनाये जाने हेतु लाईटिंग की व्यवस्था तथा देशभक्ति के गीत दिनांक 14 एवं 15 अगस्त को चलाने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा की जानी है।इस अवसर पर ध्वजारोहण में प्रयोग होने वाला ध्वज सुव्यवस्थित होना चाहिये। ध्वजारोहण हेतु फाउण्डेशन, पीलर मजबूत होना चाहिये। इसके अतिरिक्त ध्वज का आकार सही एवं झण्डा साफ-सुथरा होना चाहिये।

सभी विद्यालयों द्वारा अलग-अलग इश्यूज पर झांकिया निकाली जायें।

प्रभात फेरी में सभी धर्मो के गणमान्य व्यक्तियो (40-50) को बुलाया जाये।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विद्यार्थी / प्रतिभागियों / अतिथियों को बैठाने की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर पूर्व सैनिको, पैरा मिलिट्री एवं डिफेन्स के लोगों को अवश्य बुलाया जाये एवं उनको माइक पर बोलने का अवसर प्रदान किया जाये।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन-गण-मन चेतना सप्ताह में प्रतिभाग करने वालों को सम्मानित किये जाने हेतु सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उनकी सूची तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर को उपलब्ध करायी जायें।

सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन (14 से 15 अगस्त) को देशभक्ति के गीत बजाये जाये।

प्रत्येक ग्राम प्रधान से सम्पर्क स्थापित कर यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक गांव में विद्यालय भवन में दोनों दिन (14 से 15 अगस्त) तक देशभक्ति के गीत बजते रहे।

समस्त सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों में दो दिन (14 से 15 अगस्त) तक निबन्ध लेखन, पेंटिंग प्रतियोंगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता (डिबेट) थीम पर आयोजित की जायें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त ग्राम पंचायतों, व्यक्तिगत लाभार्थी की भूमि को चिन्हित कर पौधारोपण का कार्यक्रम जैसे फेन्सिंग, बागवानी, कमर्शियल प्लान्टेशन आदि किया जाना है। विशेषतः नीम के पेड लगाये जायें।

स्कूलों और कालेजो में बच्चों के प्रयोग हेतु प्लास्टिक के तिरंगे का प्रयोग नहीं किया जायेगा बल्कि कागज से बने तिरंगे का ही प्रयोग किया जाये।

समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील स्तर पर सबको क्लब करना है। समस्त तहसीलों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित समस्त जनपदीय अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को विस्तारपूर्वक समझाते हुए, इस दिवस को अवकाश दिवस मान लेने अथवा औपचारिक रूप दिए जाने के बजाए इसे बडी धूम-धाम एवं उल्लास के साथ मनाया जाए तथा इस दिन कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाश जिलाधिकारी महोदय से स्वीकृत कराकर ही कार्यालय छोडेगे।

महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, मुजफ्फरनगर के द्वारा इस अवसर पर क्षेत्र में पडने वाले सभी कारखानों के मालिको से समन्वय कर कारखानों के परिसरों एवं उनके बाहर देश भक्ति के गीतों को प्रसारित कराने का कार्यक्रम कराएं।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों / कालेजों के प्रधानाचार्य, एवं प्रधानाध्यापकों से लाउडस्पीकर के माध्यम से देश भक्ति के गीतों को प्रसारित कराए व यथा सम्भव भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से भवन, प्रकाश (लाईटिंग) कराने की व्यवस्था कराए। वन विभाग द्वारा अधिक से अधिक पौधा रोपण व उनका उचित सरंक्षण किया जाए, ताकि जनपद को शुद्ध पर्यावरण प्राप्त हो सके और जनपद प्रदूषण मुक्त रहे।सभी विभागों में इस महान राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाये जाने रैलियों निकलवाएं जाने एंव विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए कराई जायें।

सचिव, मंडी समिति के द्वारा फलों की व्यवस्था जेल में कराई जायेगी। वृक्षारोपण जहां जगह हो वहां पर वृक्षारोपण जरूर करें। हर कार्यालय में वृक्षारोपण जरूर करें। प्रभागीय निदेशक, सामाजिकी वानिकी प्रभाग, मु०नगर के द्वारा पौधे निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे।

मलीन बस्तियों की सफाई के लिये कम से कम 03 बस्तियों को पूर्व से ही चिन्हित कर ली जाये।जनपद में स्थित महानुभावों की मूर्तियों की सफाई आदि समय से करा ली जाये।

समस्त विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके लिये एक गीटिंग जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कर जी जाये।

गत वर्षों में जो व्यवस्थायें होती रही है, उससे भी अच्छी व्यवस्था की जाये। इस दिन ऐसा कार्य करना है, जिससे स्वतंत्रता दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य की पूर्ति हो।प्रथम चरण- दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त, 2025 के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों की दीवारों एवं बोर्डों की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शिनियों का आयोजन, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला, सैनिकों और पुलिस कर्मियों को आभार पत्र एवं राखी का प्रेषण तथा तिरंगा बुनाई एवं धागे की गतिविधियों के आयोजन सुनिश्चित किये जायेंगे।

द्वितीय चरण- दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त, 2025 के अन्तर्गत तिरंगा महोत्सव/मेला/भव्य म्यूजिकल कान्सर्ट का आयोजन, मेलों के आयोजन में स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का प्रदर्शन एवं विक्रय, तिरंगा प्रदर्शनियों का आयोजन, सेल्फी बूथ एवं सेल्फी अपलोड करना, तिरंगा रैलियां एवं यात्राओं का आयोजन, तिरंगा की बिक्री एवं वितरण का प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाए।

तृतीय चरण- दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त, 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, बांधों एवं पुलों आदि को तिरंगा लाईटिंग से सजाया जाए। प्रत्येक आवासित घरों, सरकारी भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में झण्डे का प्रदर्शन किया जाए तथा झण्डे के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड किया जाए। झण्डा रोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।"हर घर तिरंगा अभियान-2025" के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में 4.60 करोड़ झण्डों को फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से विगत वर्षों में फहराये गये घरों में स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित लगभग 02 करोड़ झण्डों का उपयोग करने के लिए आमजनमानस को प्रेरित किया जाए। अवशेष 2.60 करोड़ झण्डों का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

"हर घर तिरंगा अभियान" को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करायें।

दिनांक 14.08.2025 को 'विभाजन विभीषिका दिवस' के अवसर पर भी तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूल, कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। दिनांक 15.08.2025 को 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर भव्य रूप से सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाए तथा राष्ट्रगान का गायन हो। यह पर्व हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने व उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का उत्तम अवसर प्रदान करता है। यह सभी कार्यक्रम अपने मूल उद्देश्यों में सफल हों, इसके लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी बढ़ायी जानी चाहिए।

दिनांक 16.08.2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत मन्दिरों में साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस त्योहार को उत्तर प्रदेश पुलिस भी रिजर्व पुलिस लाइन्स में धूमधाम से मनाती है। शोभायात्रा के लिए आयोजक स्थानीय प्रशासन से अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि माइक, लाउडस्पीकरों की आवाज कानफोडू न हो।

पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत देव स्थानों / मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों, बाजार आदि में भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कतिपय अराजक तत्व माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। अतः सतर्क दृष्टि एवं आवश्यक सुरक्षा बनाए रखी जाए।

शोभायात्रा/जुलूसों में भारी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं। इस हेतु सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से पर्याप्त पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डी० जे० की ध्वनि तीव्रता अनुमन्य ध्वनि स्तर से अधिक न हो। केवल भजन-कीर्तन ही बजाए जाएं तथा अश्लील / फिल्मी गाने न बजाए जाएं।

त्योहारों के दृष्टिगत सभी स्तर पर फुट-पैट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी किया जाये। राजमार्गों व अन्य मार्गों में भी पैट्रोलिंग की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाए। अधिकारीगण द्वारा जनसंवाद भी किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर, समस्त एसडीएम सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News