बोले DM- खत्म नहीं होगा चाट बाजार- दूसरी जगह शिफ्ट बाजार में फिर....

इसके अलावा आम जनमानस का भी इन्हें समर्थन हासिल हो रहा था।;

Update: 2025-04-22 10:03 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने चाट बाजार बंद किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्हें चाट बाजार खत्म नहीं होने का आश्वासन देते हुए कहा है कि दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने वाले चाट बाजार में पब्लिक दोबारा से चाट के चटखारे का मजा ले सकेगी।

मंगलवार को शहर के टाउन हॉल रोड पर टाउन हॉल के बाहर नगर पालिका परिषद द्वारा विकसित किए गए चाट बाजार को बंद किए जाने के बाद से धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात के और उन्हें अपनी रोजी-रोटी के बंद होने से होने वाली परेशानी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने चाट बाजार को बंद किए जाने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि चाट बाजार किसी भी दशा में बंद नहीं होगा। इसे अब दूसरी जगह शिफ्ट कर वहां दुकानदारों को रोजी-रोटी का साधन उपलब्ध कराया जाएगा।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शहर की जनता और चाट बाजार के दुकानदारों के हितो को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप तथा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को आदेश देते हुए कहा कि चाट बाजार को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

जिला अधिकारी ने कहा है कि दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने वाले चाट बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिजली और पानी की अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के इस आदेश के बाद दुकानदारों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें दम से इसी तरह की राहत की उम्मीद थी।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद द्वारा चाट बाजार की वजह से टाउन हॉल रोड पर लगे रहने वाले जाम और वहां पर होने वाले लड़ाई झगड़े से परेशान होकर चाट बाजार को बंद कर दिया था। इस साल चाट बाजार का ठेका भी नहीं छोड़ा गया था।

जिसके चलते बेरोजगार हुए चाट बाजार के दुकानदारों ने टाउन हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिले के अनेक संगठन भी धरना प्रदर्शन कर रहे चाट बाजार के दुकानदारों के समर्थन में आगे आ गये थे। इसके अलावा आम जनमानस का भी इन्हें समर्थन हासिल हो रहा था।Full View

Tags:    

Similar News