उद्यमियों का दीपावली मिलन समारोह देता है नई एनर्जी- मंत्री कपिल
उन्होंने कहा है कि जनपद के युवा उद्यमियों के अंदर कुछ नया कर गुजरने का जज्बा है जो उनके प्रदेश विकास में सहायक होने का प्रमाण है।
शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारतीय शामली द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को नई एनर्जी देने का काम करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जनपद के युवा उद्यमियों के अंदर कुछ नया कर गुजरने का जज्बा है जो उनके प्रदेश विकास में सहायक होने का प्रमाण है।
शामली इंडस्ट्रियल स्टेट मैन्युफैक्चरिंग संगठन एवं लघु उद्योग भारती शामली के तत्वाधान में शहर के पानीपत रोड स्थित राजमहल होटल में शनिवार की रात दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत हुए कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकासमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंदर निर्वाल, लघु उद्योग भारती के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल,संभाग महामंत्री अनुपम गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा समस्त अतिथियों का बुके देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों का बड़े स्तर पर निवेश प्रदेश में हो रहा है और सरकार द्वारा उद्यमियों को सभी एनओसी और सुविधा प्राथमिकता पर दी जा रही है। प्रदेश में उद्योगों को अनुकूल वातावरण मिल रहा है।
व्यावसायिक शिक्षा एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से शामली दीपावली के इस कार्यक्रम में आते हैं और हर बार उन्हें एक नई एनर्जी देखने को मिलती है। यहां के युवा बहुत मेहनती है और वह अपने काम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने सभी उद्यमियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि उद्यमियों से सरकार को राजस्व प्राप्त होता है और लोगों को रोजगार मिलता है, इसलिए इनका कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए।
सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि वह खुद एक उद्यमी है और उन्हें मालूम है कि पहली सरकारों में हम लोगों को कोई भी कार्य कराने के लिए विभागों के धक्के खाने पड़ते थे, किंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में अब सब कार्य ऑफिस में बैठकर ही हो जाते हैं।
पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि यहा पर मौजूद सब लोग मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार में दीपावली मनाने आया हूं। इस तरह के आयोजन से पर्वों पर सभी से मिलना जुलना हो जाता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंदर निर्वाल ने कहा कि दीपावली पर किसी भी परिवार का कोई बच्चा कहीं बाहर हो तो सब घर पर आ जाते हैं और इकट्ठे होकर यह पर्व मनाते हैं।
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा कि इस जनपद में आकर मुझे बड़ा अच्छा लगा, यहां पर पारस्परिक सौहार्द, धार्मिक आयोजन और सामाजिक कार्य बहुत ज्यादा होते हैं।
लघु उद्योग भारती व साईंमां के मंडल अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अंकित गोयल ने सभी अतिथियों का आभार धन्यवाद किया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लघु उद्योग भारती के संभाग महामंत्री अनुपम गुप्ता, विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर विनोद गुप्ता, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अजीत पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी परमानंद झा उपजिलाधिकारी सदर अर्चना शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहारनपुर विनोद मीणा आईएएस, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य, जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर लोमेश कुमार, साईंमां के संरक्षक अशोक बंसल, आलोक जैन, पूर्व चेयरमैन झिंझाना राकेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गोयल, सचिन गर्ग, मुजफ्फरनगर से कुशपुरी, कमल गोयल, अमित जैन, आशीष अग्रवाल, अपूर्व जैन, प्रमुख उद्यमी अनुज गर्ग, राहुल जैन, मयंक जैन, रोहित गर्ग, अनिल गोयल, भारत मित्तल मोहित बंसल, मुकेश जिंदल, वेद प्रकाश आर्य, अमित विश्वकर्मा, पुनीत द्विवेदी, अनुराग शर्मा, आशीष जैन, मोहित जैन, निखिल ऐरन, रुचिर गोयल आदि उद्यमी सपरिवार उपस्थित रहे।