दिवाली पर पटाखे से हादसा- स्टील गिलास धमाके में युवक की मौत

नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखने से हुआ तेज धमाका, 20 वर्षीय शिवा के शरीर में धंसे टुकड़े, मौके पर मचा हड़कंप

Update: 2025-10-22 03:47 GMT

नोएडा। दिवाली की खुशियां नोएडा में मातम में बदल गईं। सेक्टर-63 स्थित छिजारसी कॉलोनी में पटाखों से खेलने के दौरान हुए हादसे में 20 वर्षीय युवक शिवा की मौत हो गई। युवक ने जलते पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया था, जिससे तेज धमाका हुआ और गिलास के टुकड़े उसके शरीर में जा धंसे। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र की छिजारसी कॉलोनी में दिवाली उत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय निवासी शिवा (20 वर्ष) पटाखे जला रहा था। उत्साह में उसने एक पटाखे में आग लगाकर उसके ऊपर स्टील का गिलास रख दिया, यह देखने के लिए कि धमाके से क्या होगा।

कुछ ही सेकंड में तेज विस्फोट हुआ, जिससे स्टील का गिलास टुकड़ों में बिखर गया। धमाका इतना तेज था कि उसके परखच्चे शिवा के शरीर में जा धंसे।

परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अधिक खून बहने की वजह से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Tags:    

Similar News