दीपावली लाई खुशियों की सौगात- सूखी गंग नहर हुई पानी से लबालब

मेंटेनेंस के लिए बंद की गई गंग नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है।

Update: 2025-10-21 06:32 GMT

खतौली। वार्षिक साफ सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए बंद की गई गंग नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है। दशहरा के मौके पर बंद की गई गंग नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी, इससे गेहूं की बुवाई का रास्ता भी साफ हो गया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली के बाहर से होकर बहने वाली गंग नहर में तकरीबन 15 दिनों के बाद पानी छोड़े जाने से इलाके के किसानों की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है।

दशहरे के मौके पर वार्षिक साफ सफाई और मेंटेनेंस के लिए गंग नहर के बंद किए जाने से किसानों को सिंचाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसके अलावा राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी पीने के पानी की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी।

मौजूदा समय सरसों एवं गेहूं जैसी फसलों की बुवाई का है, लेकिन गंग नहर के बंद होने से हुई पानी की कमी के कारण खेतों में इन फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही थी।

दीपावली पर्व के मौके पर उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित बांध से जब पानी छोड़ा गया तो सूखी पड़ी गंग नहर भी पानी से लबालब होने लगी, गंग नहर में पानी आया देख किसानों के चेहरे खिल उठे।

गंग नहर में पानी आने से अब किसान अपनी फसलों की सिंचाई करने के साथ समय पर गेहूं और सरसों आदि की बुवाई भी कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News