जिला परिषद चुनाव-बीजेपी व MGP गठबंधन को बहुमत-कांग्रेस को केवल..
आम आदमी पार्टी और रेवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी को भी खाता खोलने का मौका मिला है।
गोवा। जिला पंचायत परिषद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र वादी गोमांतक पार्टी गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करते हुए सत्ता पर अपना कब्जा जमा लिया। आम आदमी पार्टी और रेवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी को भी खाता खोलने का मौका मिला है।
गोवा में जिला पंचायत चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र वादी गोमांतकवादी पार्टी गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करते हुए 50 में से 32 सीटों पर अपना कब्जा किया है। कांग्रेस के हिस्से में 10 सीटें आई है, कांग्रेस उम्मीदवारों ने इन सीटों पर जीत हासिल की है। उधर आम आदमी पार्टी और रिवॉल्यूशनरी गोअंस पार्टी का भी खाता खोलते हुए मतदाताओं ने इन्हें एक-एक सीट पर जीत दिलाई है। चार निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर एनडीए की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि गोवा ने सुशासन और प्रगतिशील राजनीति का समर्थन किया है। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों का आभार जताया है।